नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। कम इंटरेस्ट पर लोन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में जहानाबाद जिले के ओधरी थाना क्षेत्र के अरहित दौलतपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र सुनील एवं भोजपुर जिले के बडहरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी अभिषेक के रूप में की गई है। इनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।
साइबर पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना-अपना आपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि हमलोग लोन देने के नाम पर ऑनलाईन ठगी करते हैं। दरअसल बीते कुछ महिनों से औरंगाबाद साइबर थाना के द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल पर कुछ चुनिंदा साइबर ठगी से संबंधित मोबाईल नंबरों पर निगरानी एवं जांच की जा रही थी। इसी दौरान रविवार की शाम टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से एक संदिग्ध नंबर का लोकेशन दाउदनगर पाया गया।
औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उस संदिग्ध नंबर को ट्रैक करते हुए लोकेशन पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्त स्वयं को टाटा कैपिटल एवं धनी फाइनेंस के एम्पलाई बताकर तथा कर्नाटक राज्य का फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर प्राप्त कर वहां के लोगों को 2 प्रतिशत के इंटरेस्ट पर लोन देने का झांसा देते थे तथा ग्राहकों से प्रोसेसिंग फी के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट अपने फर्जी अकाउंट में लेने के बाद ग्राहकों का मोबाईल नंबर ब्लॉक कर देते थे। इसी तरह ये दोनों शातिर अपराधी साइबर ठगी किया करते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।