फोरलेनिंग की मांग को लेकर सड़क जाम
ओबरा (औरंगाबाद)। ओबरा प्रखंड मुख्यालय के पास मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ओबरा स्थित माली होटल के पास एनएच-139 पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बलिकरना गांव निवासी 36 वर्षीय कौशल कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कौशल कुमार एक निजी बीमा कंपनी में कार्यरत थे। रोज की तरह मंगलवार को भी वे काम निपटाकर ओबरा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए चक्का के नीचे कुचलता चला गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इधर घटनास्थल पर देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने मृतक के परिजनों के पहुंचने तक आक्रोश में करीब दो घंटे तक एनएच-139 को जाम रखा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी हरिहरनाथ पाठक, कुणाल कुमार, हरबन्धु गिरी और अजित कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा। इसके बाद यातायात को सामान्य कराया गया। मृतक के घर में मातम पसरा है। मां आशा देवी, पत्नी ममता देवी और दोनों पुत्र सत्यम कुमार एवं नारायण कुमार सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फोरलेनिंग नहीं होने पर बढ़ रहा जन आक्रोश
दक्षिण बिहार की जीवन रेखा माने जाने वाले एनएच-139 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। आमजन वर्षों से इस मार्ग के चौड़ीकरण और फोरलेनिंग की मांग कर रहे हैं। ‘सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट’ के बैनर तले बीते दिनों ई-मेल अभियान, मशाल जुलूस, पुतला दहन और सड़क बंदी जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण आए दिन जानें जा रही हैं। लोग सड़क की खस्ताहाल स्थिति और बढ़ते हादसों के लिए संबंधित मंत्री और विभागीय पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर शीघ्र फोरलेनिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे कानूनी प्रक्रिया के तहत बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।