नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। रफीगंज शहर के राजा बगीचा में बीते रात्रि ससुराल आए एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट के घटना में गया जिला के आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला के 35 वर्षीय पुत्र शाईद अफरीदी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। घायल को गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान घायल साईद अफरीदी ने बताया की वर्ष 2014 में मेरी शादी मौकतरिना खातून के साथ शादी हुई थी। मेरे तीन बच्चे भी हैं। करीब 2 साल पहले मेरी पत्नी बिन बताएं मायका चली आई। कई बार ससुराल वालों के द्वारा झूठा केस में फंसा कर जेल भी भेजा गया। सोमवार को ससुराल वाले ने समझौता के लिए मुझे बुलाया मैं अकेला अपने ससुराल आया। इस बीच मेरे ससुराल वाले एक घर के अंदर बंद कर मारपीट कर दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल के परिजन पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर लेकर गए। रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।