भोजपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भोजपुर जिले के बिहिया थाना इलाके के भीमपट्टी बेलवनिया गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां रात्रि में आयोजित रंगारंग प्रोग्राम में भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव शामिल हुए। इसमें दो युवकों ने बंदूक लेकर अंधाधुंध हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया हालांकि इसमें किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इसलिए कहते हैं कि ऐसी घटना सिर्फ बिहार में ही हो सकती है क्योंकि श्राद्ध कार्यक्रम किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद की जाती है लेकिन दुख के इस समय में फायरिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार भीमपट्टी निवासी जगबली यादव का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। इसके बाद 13 सितंबर को उनका श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें हर्ष फायरिंग की घटना घटी है। ऐसे में अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके पास पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है।
बिहिया थाना अध्यक्ष के बयान पर तीन नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।