नवबिहार टाइम्स संवाददाता
एकमा (सारण)। जन सुराज पार्टी के एकमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देव कुमार सिंह को जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न जगहों पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने जई छपरा में स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ नाथ पांडेय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देव कुमार सिंह व जनसुराज नेता विकास सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उनकी माता ने उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। वहीं उनके चाचा डॉ. शिवदास पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘हस्तिनापुर किसका’ उन्हें सप्रेम भेंट की गई। कार्यक्रम में मनोरंजन पांडेय, उपेंद्र साह, दूधनाथ यादव, सुनिल साह, हरेंद्र यादव, इंद्राशन पंडित, धनेसर चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद जयी छपरा गांव में देव कुमार सिंह के सम्मान में अनोखा दृश्य देखने को मिला। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक उन्हें दूध से स्नान कराकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूरा गांव जय बिहार, जय जय बिहार, के नारों से गूंज उठा।
दूध स्नान कार्यक्रम में बृजेश कुमार सिंह, गोलू कुमार पांडे, नीतीश कुमार पांडेय, राजू पांडेय, श्रीनिवास सिंह, मनोज सिंह, उपेंद्र साह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर मटियार पंचायत के सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही।