नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। कार की टक्कर से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि उसकी माता-पिता और भाई गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। मामला नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के कंकेर गांव के समीप की हैं। मृतका की पहचान विजेंद्र पासवान के 12 वर्षीय पुत्री प्रेमा कुमारी के रूप में की गई हैं जबकि उसके पिता बिजेंद्र पासवान, मां ममता देवी एवं भाई रोहित कुमार के रूप में की गई हैं। घटना के बाद सभी जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत विजेंद्र पासवान एवं रोहित कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर मृतका के चचेरा भाई दिलीप पासवान ने बताया कि हमारा दो जगह मकान है, एक कंकेर में जबकि दूसरा पास के ही गांव ओबिपुर में पड़ता है। ये सभी आज सुबह कांकेर से ओबिपुर पैदल जा रहे थे, तभी बारुण की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिससे उसके चचेरी बहन की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर बैठे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया और जाम हटवाया। थानाध्यक्ष सिमरन कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना एक किशोरी की मौत और उसके अन्य परिजन दुर्घटना में जख्मी हुए हैं। मामले में कार को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया हैं।