सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जंदाहा (वैशाली)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जंदाहा स्थित कैरियर मिशन कम्प्यूटर एकेडमी परिसर में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरे परिसर में राष्ट्रीय चेतना का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। टॉपर के रूप में त्रिप्ती एवं विजय लक्ष्मी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त चांदनी, मधु, मनीता, निशा, सलोनी, अंकित, आशीष, धर्मेंद्र, नितीश, प्रिंस, रौशन राज, रोहित, सतीश, विशाल, आयुष, अभिषेक, गौतम विशाल एवं मौसम को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच से विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षकों निधि, लक्ष्मी, मनीषा, अनिशा एवं अंशु को भी उनके समर्पण एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लकी अली को पुरस्कृत किया गया। वहीं जुली, मोनिका, नूतन, अर्चना सहित अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक विशेष क्षण उस समय देखने को मिला, जब बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी द्वारा प्रदत्त “भारत विज़नरी लीडर्स अवार्ड” की ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र को संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आनंद रंजन झा ने मंच से अपने हाथों में लेकर उपस्थित जनसमूह को प्रदर्शित किया। इस अवसर ने कार्यक्रम को और अधिक गौरवपूर्ण बना दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए आनंद रंजन झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण कराता है। कौशलयुक्त एवं शिक्षित युवा ही सशक्त भारत की पहचान हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी बताया।