नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना में पदस्थापित दरोगा प्रवेश कुमार को सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है। दरोगा के द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया गया है कि धनरुआ थाना के सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने एक केस में नाम हटाने के बदले महिला दुकानदार से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह वीडियो किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, वीडियो के मुताबिक, महिला का एक रिश्तेदार एक मामले में फंसा हुआ था। सब इंस्पेक्टर सुपरविजन के बहाने बांसबिगहा गांव स्थित किराना दुकान पर पहुंचे और नाम हटाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड की।
दारोगा से महिला हाथ जोड़कर कहती रही कि साहब गरीब लोग हैं, झूठे केस में फंसाया गया है, दया करिए। इसके बावजूद दारोगा साहब नहीं माने। महिला ने पहले 5 हजार रुपये दिए, फिर उनकी जिद पर 5 हजार और थमा दिए। बाकी रकम बाद में देने की बात हुई। वीडियो में दारोगा यह कहते भी सुने जा रहे हैं कि हमें बहुत जगह पैसा देना पड़ता है। इतना ही नहीं, सब इंस्पेक्टर अपने निजी चालक के लिए भी रुपए मांगते हैं। महिला कहती है कि इतने पैसे नहीं हैं, 100-200 दे देंगे। लेकिन दारोगा कहते हैं कि इसे भी 1000 रुपए दीजिए। महिला मजबूर होकर उसे भी पैसे देती है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 20 जनवरी, 2025 का है। मामला कई महीनों तक दबा रहा, लेकिन अब जाकर यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में सिटी एसपी, परिचय कुमार संज्ञान लेते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को निलंबित कर दिया है।