नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में गुरुवार की देर शाम को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपटे बहुत ऊपर तक उठने लगी है। आसपास के लोग जब देखे तो हो हल्ला किया। घंटों बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है और आग लगने से बहुत सारी पुरानी संचिकाए जलकर राख हो गई है। जली हुई संचीकाओ में बहुत योजनाओं की पुरानी फाइल, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मासिक प्रतिवेदन की संस्थाएं के साथ कई योजनाओं की पुरानी फाइलें भी शामिल थी।
बताया जाता है कि सभी कार्यालय में शाम 6 बजे ताला लगाकर सभी कर्मी अपने-अपने घर वापस लौट गए थे, अचानक शाम को 7:30 बजे के आसपास सीडीपीओ कार्यालय के ठीक सामने स्वर्ण जयंती भवन में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ कार्य कर रहे थे, उसी समय आग लगाते हुए लोगों ने देखा उसके बाद हो हल्ला हुआ सब लोग दौड़ पड़े। सबसे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार मौके पर पहुंचे उसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और लगभग आधे घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।