नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गुरारू। प्रखण्ड स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय इन दिनों लुट कार्यालय में तब्दील हो गया है। प्रति माह इस कार्यालय में सीडीपीओ, बड़ा बाबू के आदेश पर सेविका पति द्वारा क्षेत्र में सैंकड़ों अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रति माह पोषाहार राशि भेजने के नाम पर लाखों रूपए का कमिशन बटोर रहे हैं। आंगनबाड़ी सेविका ड़र के कारण कमिशन देने को मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि इसका विरोध करने पर बहबलपुर भूईं टोली गांव की आंगनबाड़ी सेविका बेबी देवी को पिछले छः माह से भी अधिक समय से वेतन बंद है। इस संबंध में प्रखण्ड बीस सूत्री के सदस्य सह जदयू नेता मोहम्मद नईम तथा जनसुराज के प्रखण्ड अध्यक्ष कौलेश्वर पासवान ने जिला पदाधिकारी से जांच कराने का मांग किया है। डीपीओ से संपर्क किया गया परन्तु बात नहीं हो सकी।