नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार सरकार के लघु, जल संसाधन तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने केंद्रीय आम बजट को बिहार और गरीब एवं मध्यम वर्ग के हित में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। श्री कुमार ने आज औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता में कहा कि इस बजट से मध्यम वर्ग को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आग्रह करेंगे। श्री सुमन ने कहा कि औरंगाबाद कृषि प्रधान जिला है और यहां कृषि के क्षेत्र में नित नए प्रयोग होते रहे हैं। यदि औरंगाबाद में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाती है तो यहां के किसानों को काफी फायदा होगा और यह जिला कृषि के क्षेत्र में काफी आगे निकलेगा।
डॉ सुमन ने कहा कि औरंगाबाद झारखंड से सटा हुआ क्षेत्र है और यहां का स्ट्रॉबेरी बिहार के अलावा अन्य राज्यों में जाकर अपनी पहचान बना रहा है। वहीं अब नक्सली क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर अमरूद की खेती होने से वहां की पहचान बदल गई है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी दे दी है। वहीं मुख्यमंत्री ने हर अनुमंडल स्तर पर एक डिग्री कॉलेज खोलने का विचार किया है। इस तरह से बिहार में लगातार विकास हो रहा है और यहां की जनता को उसका लाभ मिल रहा है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमन ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को अभी कम से कम 15 वर्ष तक सीखने की जरूरत है और बिहार को समझने की जरूरत है। वे सत्ता में आने वाले नहीं हैं इसलिए उनके द्वारा प्रस्तावित माई बहिन योजना का झांसा दिखला कर लोगों को बरगलाने की जरूरत नहीं है।