नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एक लाख करोड रुपए दिए हैं। इस रुपए से बिहार की सड़के हर जगह चकाचक होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो 5 घंटे में हर जिले से राजधानी में पहुंचने का सपना है वह पूरा हो सकेगा। यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को औरंगाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का कार्य लगातार चल रहा है और वर्ष 2027–28 में 5 घंटे की जगह 3 घंटे में ही राजधानी पहुंचने का सपना पूरा कर लिया जाएगा। श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है और यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कहते हैं। उनका पूरा ध्यान बिहार के विकास पर है। डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वह जंगल राज के युवराज और अराजकता के प्रतीक हैं। ऐसे में बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि उन्हें सत्ता से बाहर कर देना है और अगली बार वे दिखाई भी नहीं देंगे।
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री का स्वागत सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से किया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार कौशिक के द्वारा उन्हें बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपमुख्यमंत्री ने भी विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया। वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई जिसकी शुरुआत स्वागत गान से हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने भारतीय संस्कृति से संबंधित अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे आज शिक्षा ग्रहण कर देश के कई महत्वपूर्ण जगहों पर पदस्थापित होकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने सभी शिक्षकों को ऐसे ही आगे भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते रहने की बात कही।
इस दौरान विद्यालय के क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ शिवपूजन सिंह, सचिव अवध किशोर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, भाजपा के वरीय नेता गोपाल शरण सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।