नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई तथा विभिन्न निर्देश दिए गए। संस्थागत प्रसव में वृद्धि एवं सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भावस्था के अंतिम त्रैमास में मोबाइल पर कॉल कर फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया।
सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन कम होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई तथा आवश्यक सुधार हेतु सिविल सर्जन एवं उपधीक्षक को निर्देश दिया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करते हुए प्रसव की संख्या में वृद्धि करने तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सेवाओं का विस्तार किया कराने का निर्देश दिया गया। आमजन को कल्याणकारी राज्य की ओर से स्वास्थ्य सेवाएं गुणवत्तापूर्ण मिले इसलिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय मानकों के आधार पर सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में मातृ-शिशु, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों में दवा एवं डायग्नोस्टिक सेवाओं की उपलब्धता, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा के साथ-साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक मो.अफरोज हैदर, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी, अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला महामारी सलाहकार उपेंद्र कुमार चौबे, आरबीएसके के जिला सलाहकार नीलम रानी, सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ मो. नक़ीब, यूनिसेफ के एसएमसी मो. नैयर, यूएनडीपी के वीसीसीएम मो. अर्शी खान, पिरामल स्वास्थ्य के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शशांक राज प्रधान एवं अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।