बीपीएससी द्वारा चयनित 76 नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के नगर भवन में रविवार को बीपीएससी शिक्षकों के लिए टीचर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, टीचर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगभग आठ जिले आते हैं। अगर आपलोग जमीन की व्यवस्था कर लें तो हर जिले में मैं अपने पैसों से गेस्ट हाउस बनवाने की घोषणा करता हूं। इससे यह फायदा होगा कि आपलोगों का अपना गेस्ट हाउस हो जाएगा और बाहर जाने पर कहीं होटल में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं श्री सिंह ने कहा कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। हर जिले में इस तरह का सम्मेलन होना चाहिए। सदन शुरू होने पर मैं आपकी सभी मांगों को पूरा करूंगा। आपकी सभी बातों को अच्छी तरह से सुना जाएगा।
सभापति ने कहा कि गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। अगर गरीब परिवार का कोई बच्चा आगे बढ़ता है तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मेधा बहुत हैं। वहीं शिक्षक का पद सबसे बड़ा है क्योंकि आप बच्चे को तैयार करते हैं। सभी गुरु यह चाहते हैं कि हमारा शिष्य आगे बढ़े। श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन के अनुसार अपने आप को ढालना चाहिए, इससे आपकी समस्या का समाधान जल्द होगा।
कार्यक्रम में औरंगाबाद के अलावा गया और रोहतास जिले के बीपीएससी द्वारा चयनित 76 नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को सभापति ने माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ये सभी प्राचार्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित हैं जो शिक्षा के माध्यम से बिहार को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी।
मौके पर प्राचार्या रेणु रॉय, वैदेही कुमारी, श्रीनिवास मंडल, राजेश तिवारी, कुशलेश समदर्शी, प्रमोद कुमार रवि, बसंत कुमार दुबे, सभापति प्रतिनिधि राघव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।