नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। फेसर पुलिस द्वारा एक शख़्स को ‘फ़र्ज़ी फ़ोन-पे ऐप’ से पेमेंट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। आरोप है कि मुरली ने फ़र्ज़ी पेमेंट करके एक पेट्रोल पंप मालिक को ठगा है। बताया जाता हैं कि मुरली ने फ़र्ज़ी पेमेंट करने का लाइव डेमो भी दिखाया है, जो दिखने में एकदम असली दिखता है। यह खुदवा थाना क्षेत्र चातर टोला आधार बिगहा का रहने वाला हैं। आसपास के थानों में आरोपी का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि आरोपी मुरली के पास से वो फ़ोन बरामद कर लिया गया है, जिससे वो फ़र्ज़ी पेमेंट करता था। फ़र्ज़ी पेमेंट ऐप दिखने में बिल्कुल असली जैसा है। पिन डालने के बाद फ़र्ज़ी फ़ोन पे में पैसा कटने का नोटिफ़िकेशन भी आता है। उसने पुलिस के सामने एक लाइव डेमो भी दिखाया कि वो कैसे ठगी करता था। लेकिन ये पैसा कटना फ़र्ज़ी होता है, क्योंकि जिसके क्यूआर कोड या फ़ोन नंबर पर पेमेंट होता है। उसे इस पेमेंट का नोटिफ़िकेशन ही नहीं आता। उन्होंने बताया कि मुरली के खिलाफ थाना क्षेत्र के संजय पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया कि मुरली ने अपने वाहन में पहले पेट्रोल लिया और फिर उसने क्यूआर कोड के माध्यम से फर्जी फोन-पे एप से सफ़ल पेमेंट का स्क्रीनशाट दिखाया, लेकिन रूपये नहीं आए और फर्जी भुगतान का स्क्रीन शॉर्ट दिखाकर निकल गया। इसके बाद मामले की तहकीकात में पकड़ा गया। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि लोग तब तक ऐसे लोगों को अपनी प्रतिष्ठान से ना जाने दे, जब तक उसके अकाउंट में रकम ना आ जाए। ना तो वो स्क्रीनशॉट पर विश्वास करे और ना ही थोड़े से कैश के झांसे में आए।