नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रांची। पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के सहगल ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान सहगल ने पतरातू परियोजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से निरंतर मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। भेंट के दौरान ए के सहगल ने मुख्यमंत्री को पीवीयूएनएल परियोजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
उन्होंने पावर प्लांट की यूनिट एक के वाणिज्यिक परिचालन की स्थिति की जानकारी दी और बताया कि परियोजना निर्धारित दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही पावर स्टेशन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों, तकनीकी चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बनहाडीह कोयला खनन परियोजना की प्रगति, उत्पादन से जुड़े मुद्दों और भविष्य की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों परियोजनाओं को राज्य के औद्योगिक और ऊर्जा विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन के लिए इस प्रकार की परियोजनाएं आवश्यक हैं। मुख्यमंत्री ने निकट भविष्य में पीवीयूएनएल पावर प्लांट का दौरा करने की सहमति भी जताई, ताकि जमीनी स्तर पर कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जा सके।
बैठक के दौरान स्थानीय समुदाय के विकास, आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े विषयों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विकास भी प्राथमिकता में होना चाहिए। यह मुलाकात पीवीयूएनएल और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे परियोजनाओं के समयबद्ध, सुचारु और सफल क्रियान्वयन को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।