नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना से गया किसी कार्यक्रम में भाग जा रहे लोजपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का काफिला जैसे ही मसौढ़ी के कोडिहरा गांव के समीप पहुंचा तो सड़क पर दो युवक दुर्घटना में घायल होकर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इस पर चिराग पासवान ने अपनी काफिला रोक दिया और दोनों घायल युवकों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल जहानाबाद इलाज के लिए भेज दिया। वहीं इसकी सूचना चिराग पासवान ने पास स्थित कडौना थाना को भी दिया। दोनों युवक जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से जहानाबाद की ओर जा रहे थे कि तभी किसी बड़ी गाड़ी के द्वारा उनके बाइक में ठोकर मार दिया गया जिससे दोनों युवक सड़क दुर्घटना में घायल होकर अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए थे। सड़क पर कई गाड़ी जा रहे थे लेकिन किसी ने युवकों को अस्पताल पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटाई। इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा किए गए इस कार्य की सभी लोग सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि चिराग पासवान ने दोनों युवकों के जीवन बचाने में भूमिका निभाई है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।