बालकृष्ण पाठक
गुरारू। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के गुरारू अंचल कार्यालय में विगत दिन उस समय अफ़रा-तफ़री मच गयी जब अंचल अधिकारी नुपूर ने प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी को अपने कक्ष में खाली पड़ी राजस्व अधिकारी प्रीति सिन्हा की कुर्सी पर बैठ जाने पर उठा दिया। इसे लेकर बवाल होने पर बीडीओ संभव कुमार सिंह ने मामला को शांत कराया।
प्रमुख उर्मिला देवी ने बताया कि मैं सीओ से पूछ कर कि आप फ्री हैं, मुझे कुछ बात करनी है। उनके बुलाने पर मैं चैंबर में गयी और आरओ की खाली कुर्सी पर बैठ गयी। बैठते हीं वह चिल्लाने लगी कि आप इस कुर्सी से उठ जायें। मैं बोली मैं भी प्रमुख हूं और महिला भी हूं। खाली कुर्सी पर बैठ गई तो क्या हुआ।
दूसरी ओर अंचलाधिकारी नुपूर ने बताया कि प्रमुख चैंबर में आकर आरओ की खाली कुर्सी पर बैठ गई। मेरे द्वारा दूसरी कुर्सी पर बैठने के लिए इशारा करने पर चिल्लाने लगी और उनके समर्थन में कई पंचायत प्रतिनिधि आ गए और जबरदस्ती उक्त कुर्सी पर उन्हें बैठाने लगे परन्तु कुछ उपस्थित लोगों ने मेरी तर्क से सहमत होकर उन्हें भी समझाया। किसी भी पदाधिकारी की कुर्सी पर बैठना कोड ऑफ डिसिप्लिन के विरुद्ध है।
ज्ञात हो कि इस तरह के व्यवहार एवं टकराव का कारण यह है कि पदाधिकारियों को दिये गये प्रशिक्षण में कोड ऑफ़ डिसिप्लिन के बारे में बताया एवं पढ़ाया जाता है परन्तु पंचायत प्रतिनिधियों को इस संबंध में पढ़ाया एवं बताया नहीं जाता है।