नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिक्रम। पटना पश्चिमी के सिटी एसपी भानुप्रताप सिंह ने बेलगाम पुलिसिंग को ठीक करने के लिए कमर कस ली है। बिक्रम थाने में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए एक शख्स से रिश्वत लेकर छोड़े जाने के मामले में सिटी एसपी ने तत्काल दो पदाधिकारी, दो सिपाही एवं एक चौकीदार को निलंबित कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया है कि बिक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में आदित्य कुमार पांडेय नामक व्यक्ति को संदेहास्पद लगने के आधार पर थाने लाया गया एवं जांच उपरांत पीआर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया गया था।
युवक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना को सूचना दी गई कि थाने से छोड़ने हेतु एक व्यक्ति द्वारा 3,500 रुपए लिया गया है। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना द्वारा मामले की जांच हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा किए जाए जांच में स्पष्ट हुआ है कि थाने के एक चौकीदार के पुत्र धर्मवीर कुमार द्वारा 3,500 रुपए एक दुकान पर मोबाइल द्वारा युवक से ट्रांसफर कराकर नकद प्राप्त किया गया था।
धर्मवीर के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके अतिरिक्त थाने के पुलिस पदाधिकारी पु.अ. नि. रेखा कुमारी, पु.अ. नि. राहुल कुमार सिंह, सिपाही राजा बाबू एवं सिपाही अमरेश कुमार की भूमिका संदेहास्पद पाये जाने पर इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। सिटी एसपी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची है।