नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जायेगा। ऐसे में गुरुवार को नगर परिषद मसौढ़ी के सम्राट अशोक सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर सबो को दावा आपत्ति कार्य का प्रशिक्षण दिया। मसौढ़ी विधानसभा के सभी 443 बुथों के बीएलओ को दो शिफ्ट मे प्रशिक्षण दिया गया जिसका उद्देश्य प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत किये जाने वाले कार्यों की प्रक्रिया, दावे और आपत्तियों के निवारण की विधि तथा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमानुसार निष्पादन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस दौरान सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।
बताया गया कि प्रारूप सूची के प्रकाशन के पश्चात आम नागरिक द्वारा दावे व आपत्तियां एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दर्ज की जा सकेंगी. सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे इस अवधि के दौरान प्राप्त आवेदनों का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध निबटारा सुनिश्चित करें. विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र नाम सूची में शामिल न हो. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए पात्र नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप, nvsp.in पोर्टल या संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रमुख जगहों पर विशेष शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। एसडीएम ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मतदाता सूची के दावा आपत्ति के लिए किस तरह से कार्य किया जाना है।
कार्यक्रम में बीडीओ प्रभाकर कुमार, बीएओ अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, बीईईओ राजेंद्र ठाकुर, नगर प्लानिंग प्राधिकारी श्वेता कुमारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी के साथ सभी बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।