नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बारुण प्रखण्ड के समावेशी शिक्षा के बीआरपी लाल बहादुर ने बताया कि बारुण प्रखण्ड में अध्ययनरत एवं पोषक क्षेत्र के 3 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति दिया जाएगा। सरकार का मंशा है कि इन बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जाए। अतः सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जाता है कि निःशक्त छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग के तरफ से दिया जाता है जो निम्नलिखित है :
सभी तरह की दिव्यांग छात्राओं हेतु
वर्ग 1 से 12– एकमुश्त राशि 2000 रुपए
ऐसे दिव्यांग जो ख़ुद से विद्यालय न आकर किसी के सहायता से आते-जाते है
वर्ग 1 से 8– एकमुश्त राशि 3000
ऐसे दिव्यांग जो ख़ुद से विद्यालय न आकर किसी के सहायता से आते-जाते है
वर्ग 9 से 12– एकमुश्त राशि 1000
जो दृष्टिबाधित बच्चे खुद से पढ़ नहीं सकते उनके रीडर हेतु
वर्ग 1 से 12– एकमुश्त राशि 2000 रूपये
इस छात्रवृति का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज को बारुण के प्रखण्ड संसाधन केंद्र कार्यालय में 24/10/2024 तक जमा करना सुनिश्चित करें।
बच्चे का आधार कार्ड
नि: शक्तता प्रमाण पत्र की छायाप्रति
बैंक पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति (ध्यान रहे की खाता बच्चे का ही होना चाहिए या माता–पिता के साथ जॉइंट खाता हो)।