नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नगर परीषद मसौढी में स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलने जा रही है। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 29 अक्टूबर तक पुरे शहर में स्वच्छता पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में शुक्रवार को बरनी छठ घाट पर नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहां पूरे छठ घाट पर साफ सफाई की गई।
जानकारी के अनुसार अवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में नगर परिषद मसौढी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, नगर प्रबंधक शेखर कुमार प्रसाद ने बताया कि आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए लगातार नगर परिषद के द्वारा शहर में छठ महापर्व तक नगर परिषद का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने को लेकर हर संभव कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहरवासी भी इसमें सहयोग करें।
इस दौरान शेखर कुमार प्रसाद अमीन रामाधार कुमार यादव प्रधान सहायक शिव प्रकाश मिशन प्रबंधक निकिता सिंह कमलेश कुमार राहुल कुमार रवि रंजन कुमार के साथ अन्य सफाई कर्मी एवं सीआरपी शामिल रहे।