रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान में गेट बंद करने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष गुफरान अली पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। इसके बाद दोनों पक्ष रफीगंज थाना में पहुंचे।
इधर रात्रि में ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार रफीगंज पहुंचे और दोनों पक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दोनों पक्ष के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर जानकारी ली और निर्देश दिया कि इस मामले को जल्द से जल्द दोनों पक्ष आपस में निष्पादन करें अन्यथा पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कब्रिस्तान के अंदर दरवाजे से कुछ दूरी पर एक दीवाल खड़ी की गई है उसी को लेकर सारा विवाद है। पुलिस द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने कमेटी में ही दो दिनों में यह निर्णय ले लेंगे। सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, थानाध्यक्ष गुफरान अली, अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह की देखरेख में दोनों पक्षों के बीच बैठक की गई।