नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को पुनपुन के डिहरी महादलित टोले में सुबह 11 बजे झंडोतोलन कार्यक्रम मे शिरकत करेंगें। जहां गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति सुखु चौथरी के समक्ष झंडातोलन कार्यक्रम होना है। इसमें भाग लेने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट किया है। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले मार्ग में आरओपी की व्यवस्था एवं एंटी सैबोटेज जांच कि जा रही है। वैसे पहले जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, डीडीसी समीर सौरव ने कार्यक्रम की तैयारी का फाइनल टच दिया है।
जानकारी के मुताबिक झंडोतोलन कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री के द्वारा अंधापन निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लाभुकों के बीच चश्मा वितरण, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक, स्वरोजगार हेतु जीविका स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।
सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/कुशल युवा कार्यक्रम के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत लाभुकों को आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत राशि का सांकेतिक चेक वितरण होने की कार्यक्रम संभावित है।