रोहतास। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सहकारिता विभाग रोहतास जिले में भंडारण क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से 227 नए गोदाम का निर्माण करेगा. यह बात विभागीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को रोहतास जिले में सहकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. प्राप्त सूचना के अनुसार इसमें 200 मेट्रिक टन क्षमता के 175 गोदाम, 500 मेट्रिक टन क्षमता के 43 गोदाम तथा 1000 मेट्रिक टन क्षमता के नौ गोदाम बनाए जाएंगे।
नव चयनित 16 गोदाम जिनमें 1000 मेट्रिक टन के 13 गोदाम एवं 500 मेट्रिक टन के तीन गोदाम शामिल हैं के लिए कार्यदेश निर्गत किया जा चुका है. करगहर प्रखंड के पांच पैक्सों में 1000 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. इसी प्रकार सासाराम प्रखंड के तीन पैक्सों में तथा एक पैक्स में 500 मेट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा. काराकाट में 1000 मेट्रिक टन क्षमता के दो गोदाम रोहतास में एक गोदाम तथा शिवसागर प्रखंड में एक गोदाम बनाया जाएगा. दावत तथा नौहट्टा प्रखंड में 500 मेट्रिक टन क्षमता का एक-एक गोदाम बनाया जाएगा।
पैक्स तथा व्यापार मंडलों द्वारा संचालित राइस मिल जिले में 55 है उनमें से 51 कार्यरत हैं. इस वर्ष 47 राइस मिलों का जिला टास्क फोर्स द्वारा धान मिलिंग के लिए चयन किया गया है अब तक जिले में 214 पैक्सों का कंप्यूटराइजेशन हेतु चयन हुआ जिनमें से 164 समितियां में कंप्यूटर आपूर्ति की जा चुकी है. 169 पक्षों मे 128 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर को एक्टिवेट किया जा चुका है. जिला अंतर्गत कुल 132 समितियां में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत ट्रैक्टर एवं उनसे जुड़े हुए संयंत्र आदि की आपूर्ति कर दी गई है. अब तक 693 यंत्रों की आपूर्ति की गई है।