बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के बीच हुआ समझौता
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच मंगलवार को एक औपचारिक एग्रीमेंट हुआ। इस साझेदारी के तहत अब बैंक के ग्राहक बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि और अन्य सामान्य बीमा योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह पहल सहकारी बैंकिंग प्रणाली की साख को और मजबूत करेगी। किसानों, छोटे व्यापारियों और आम नागरिकों को अब बैंक शाखा पर ही बीमा सेवाएँ सहज और पारदर्शी तरीके से मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा की नई राह दिखाएगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक बीमा सुविधाएँ पहुँचाने में सहायक होगा। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की यह पहल ग्राहकों को “सुरक्षा कवच” प्रदान करने के साथ-साथ बैंक और ग्राहक के बीच विश्वास व संबंधों को और मजबूत बनाएगी। बैंक लंबे समय से किसानों, कर्मचारियों, छोटे व्यवसायियों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ यह साझेदारी इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने की।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक सहयोग समितियाँ अंशुल अग्रवाल, बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं बिजनेस हेड प्रिया कुमार और हेड-रूरल, एग्रीकल्चर एंड माइक्रो इंश्योरेंस पियूष कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही गोपालगंज, पाटलिपुत्रा और वैशाली जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यह समझौता आने वाले समय में लाखों ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जगाता है। बैंक और बीमा कंपनी का लक्ष्य है कि हर वर्ग को वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक मजबूती प्रदान की जा सके।