पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने हिन्दी पखवाड़ा 2024 के तहत आयोजित किया हास्य कवि सम्मलेन
पटना। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 2024 के तहत आयोजित हास्य कवि सम्मलेन में श्रोताओं की तालियों ने नवनिर्मित कार्यालय सह आवासीय परिसर को गुंजायमान कर दिया। ठहाके, हंसी, व्यंग्य, हास्य-परिहास का यह अद्भुत संगम एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन के दौरान देखने को मिला। इस अवसर पर उपस्थित कवियों की एक-से-एक बेजोड़ प्रस्तुति ने इस आयोजन को एनटीपीसी कर्मियों के लिए अविस्मरणीय बना दिया।
इससे पूर्व, कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, सुदीप नाग द्वारा कवियों व कवयित्रियों को पुष्प-गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने के बाद अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित करने से हुआ। गंगा जमुनी परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए इंदौर से आई ओज और श्रंगार रस की जानी मानी कवयित्री डा.भूवन मोहिनी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का विधिवत आगाज़ हुआ। इसके बाद तो हंसी, ठहाके का सिलसिला चला जो देर रात तक थमने का नाम नहीं ले रहा था।
मंच का संचालन हास्य व व्यंग्य के लोकप्रिय कवि गोविंद राठी ने की। उन्होंने श्रोताओं के बीच हास्य-व्यंग्य का ऐसा नजारा प्रस्तुत किया कि लोग हँसी से लोट-पोट हो उठे। दिल्ली से आए युवा कवि चेतन चर्चित ने अपनी रचनाओं में व्यंग के केंद्र में अपने आप को रखकर एक से एक बेहतरीन प्रस्तुति द्वारा आजकल के युवाओं की वर्तमान स्थिति को रेखांकित किया। ओज और श्रंगार रस की प्रसिद्ध कवियत्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने ब्रज क्षेत्र में प्रचलित प्रेम स्पंदित छंद से लोगों का भरपूर ध्यान खींचा।
हंसी के जादूगर व उत्तर प्रदेश की मिट्टी के लाल, कवि गजेंद्र प्रियांशु ने हास्य के साथ-साथ स्त्री के सौन्दर्य-बोध की ऐसी विलक्षण व्याख्या की कि लोग हंसी से झूम उठें। इसी तरह लोगों के हंसने खिलखिलाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। न लोगों के तालियों के गड़गडाहट की आवाज शांत हुई, न कवि के कटाक्ष का सिलसिला। देर रात तक लोग मस्ती में ठहाके लगाते रहे।
कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख, अनिल कुमार चावला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान, सुजाता लेडिज क्लब की सचिव, डॉ. करुणा चावला सहित क्षेत्रीय मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी सपरिवार उपस्थित थे।