दिशा की बैठक में सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति पर की गई चर्चा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। रोहतास जिले मे सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति रोहतास की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कराकाट के सांसद राजाराम सिंह एवं सासाराम के सांसद मनोज कुमार भी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिले के तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान कर उनके निराकरण हेतु ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। विभिन्न प्रकार के वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की स्थिति, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों/स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की समीक्षा, वाहन दुर्घटना मुआवजा से संबंधित प्रावधानों तथा हिट एंड रन मामलों की थाना-वार समीक्षा भी की गई। संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए सड़क सुरक्षा के लिए प्रवर्तन को सख्त करने, जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने, सड़क इंजीनियरिंग सुधारों को प्राथमिकता देने तथा अंतरविभागीय समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया गया।
गुड सेमेरिटन के प्रावधानों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। सांसद राजा राम सिंह एवं उपस्थित विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित सड़क सुरक्षा के मुद्दों, दुर्घटना संभावित स्थलों तथा आवश्यक सुधारात्मक उपायों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी रोहतास ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थलों पर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्ययोजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो।