नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। हसपुरा प्रखंड के पचरूखिया बाजार में हाईकोर्ट के सीडब्लूजेसी आदेशानुसार सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने वाले के खिलाफ शुक्रवार को सीओ कौशल्या कुमारी ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कारवाई शुरू कर दिया। सीओ ने काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पचरूखिया बाजार में अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जेसीबी लेकर पहुंची तो हड़कंप मच गया।
सीओ ने कहा कि अवैध कब्जा धारियों को मकान व अतिक्रमण किए गए स्थल को खाली करने के लिए 15 दिन पहले नोटिस दिया गया है। हालाकि नोटिस मिलते अवैध कब्जा धारी मकान में रखा सामान को खाली करने में जुट गए थे। उन्होंने बताया कि निर्माणाधिन देवी स्थल को तोड़ दिया गया और मंदिर में स्थापित देवी मूर्ति को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हटा कर हसपुरा ब्लॉक स्थित देवी मंदिर में रख दिया गया है। 13 लोगों के खिलाफ मकान तोड़ने का कारवाई किया गया है। जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कारवाई लगभग सात घंटे तक चला।
अतिक्रमण हटाने में एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, थानाध्यक्ष नरोत्तम, एसआई पवन कुमार, संजय कृष्ण, राजस्व कर्मचारी महेंद्र चौधरी, दिवाकर कुमार, सुमित कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल लगे हुए थे।