नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार ग्रामीण बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकुल सहाय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद द्वारा जिले में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों एवं जीविका दीदीयों को बैंकिंग की मुख्य धारा से जोड़ने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु विशेष बल दिया गया।
जिले के सभी 11 प्रखंडों में बिहार ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केसीसी योजना के तहत कुल- 962, लखपति दीदी स्कीम के तहत कुल- 121 एवं रिटेल योजना के तहत कुल- 25 ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में कुल 8.73 करोड़ के ऋणों को स्वीकृति प्रदान की गई।
जम्होर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रिय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक अपने स्थापना के समय से ही ग्रामीण विकास हेतु अग्रणी भूमिका निभा रहा है एवं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों एवं जीविका से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों ने इसे बैंक की अच्छी पहल बताया।