नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीवान। सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला ने एक होमगार्ड जवान पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करा कर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव के होमगार्ड जवान सुधीर कुमार है जो वर्तमान में पुलिस केंद्र सीवान में पदस्थापित है को आरोपित किया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को महिला थाने की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर गई तो गिरफ्तारी से बचने के लिए होमगार्ड के जवान ने छत से छलांग लगा दी. छत से गिरने के बाद होमगार्ड सुधीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे उपचार एवं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि होली की दिन उसके घर पर कोई नहीं था तभी अकेलापन का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती किया जिसके बाद महिला ने हल्ला किया तो घर के अन्य लोग अंदर पहुंचे. जिसके बाद आरोपी ने परिजनों के साथ मारपीट किया और अपने हाथ मे लिए पिस्टल से गोली मारने की धमकी देने लगा जिसमे सभी डर गए और आरोपी फरार हो गया. पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पीड़िता के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. इधर इस मामले के प्रकाश में आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।