नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला में अपराधियों ने आज अहले सुबह चिकित्सक डॉ. तपेश्वर प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें शेरघाटी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शेरघाटी ASP शैलेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक पिस्टल लोडेड बरामद किया है।
आसपास के लोगों का कहना है कि अपाची बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और लगातार तीन गोलियां चलाई, जिसमें दो गोली मिस कर गया एवं एक गोली डॉक्टर के जबड़े में लगा है. वही घटना स्थल के पास मौजूद लोग ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिए तो आरोपी भागने में सफल रहे. चश्मदीद बताते हैं कि चिकित्सक अपने बगीचे से अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारी है।
वहीं शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीन अपराध कर्मियों के द्वारा चिकित्सक तपेश्वर प्रसाद को गोली मारी गई है, एक गोली उनके जबड़े में लगी है, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर अवस्था में उनका इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।