नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव के बधार में बंद पड़े जर्जर मुर्गी फॉर्म में एक अधेड़ का गला रेता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बुधवार के दोपहर की है। मृतक की पहचान बाला बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा गांव के 50 वर्षीय बालदेव महतो के रूप में हुआ है।
सूचना पर दाउदनगर डीएसपी ऋषिराज दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। परिजन हत्या का आरोप हसपुरा थाना क्षेत्र के बिरहारा गाँव के कमलेश महतो और उसका बेटा गुड्डू कुमार पर लगा रहे है। मृतक की पत्नी राधिका देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कमलेश और उसके बेटे ने बालदेव महतो को काट देने का धमकी दिया था।
दाउदनगर डीएसपी ऋषि राज ने कहा की हत्या की जाँच वैज्ञानिक तरीके से की जाएगी। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। कई मोबाईल का सीडीआर खंगाला जा रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। डीएसपी के साथ हसपुरा थाना के एसआई पवन कुमार, चंद्रशेखर सिंह, मनोज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
इधर प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, उपप्रमुख सतेंद्र चौधरी, रालोमो नेता विनोद कुमार सिन्हा, डॉ राजेश विचारक, नन्दू प्रसाद, रामबली सिंह, नन्दकिशोर मेहता ने मौके पर पहुँचकर घटना को दुखद बताया और प्रशासन से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया।