नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बाइक सवार अपराधियों ने युवक को पीछे से दिनदहाड़े गोली मार दी जिसमें दो गोली पेट के आरपार हो गई। मामला ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव के पास की है। गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही गोड़तारा गांव के रहने वाले 35 साल के प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से दूध बेचने जा रहा था। इसी क्रम में उस जगह पीछा कर रहे अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन बेहतर इलाज के लिए अन्य जगह ले गए।
जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने घर से दूध बेचने के लिए निकला था। कुछ दूर पहले से ही बाइक सवार तीन लोग उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही सदीपुर गांव के पास पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली उसके पीठ में लगी। जख्मी युवक ने थाना क्षेत्र के ही गंगा बिगहा के मुनजी कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।