नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी रोड नंबर-3 में घर में अकेली रह रही एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी की लूटपाट के दौरान तकिए से मुंह दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सबसे पहले घटना की जानकारी महिला के छोटे बेटे को हुई। छोटे पुत्र नलिनी कांत शर्मा ने बताया कि वह सुबह 7 बजे चाय बनाकर जैसे ही मा के कमरे का दरवाजा खोला, भीतर का मंजर देख उसके होश उड़ गए. उसकी मां मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थीं. अलमारी टूटी हुई थी और गहने समेत कीमती सामान गायब था. आनन-फानन में उसने अपने भाई-बहनों को और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम मोहम्मद, एसडीपीओ सुशील कुमार और फिर बाद में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की तहकीकात जारी है. लेकिन बदमाशों को घर की पूरी स्थिति की जानकारी थी, जिससे शक और गहराता जा रहा है।
बेटी ने बताया कि उसकी मां के शरीर पर गले में चैन हाथ में अंगूठी और अन्य गहने थे कान की बलि भी थी सब गायब है। उसने बताया कि मां उसकी रात में अकेली रहती है और छोटा भाई नाईट ड्यूटी करता है जो भोर में 3 बजे वापस लौटता है. बेटी का मानना है क़ी लूटपाट करने वाले जो भी हो मां उसे पहचान गयी होगी और उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दिया।
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट के दौरान हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जिस तरह से महिला की हत्या की गई है और घर के कुछ हिस्सों को नहीं छुआ गया, उससे लगता है कि घटना में किसी जानने वाले या करीबी का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है. एफएसएल की टीम जरूरी साक्षी जमा कर रही है पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब आदर्श नगर कॉलोनी जैसे शांत इलाके में इतनी वीभत्स और सुनियोजित घटना हुई है. मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।