नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव में शुक्रवार की रात अपाची सवार दो अपराधियों ने बाइक पर अपनी भाभी के साथ घर जा रहे चांदी पंचायत के पूर्व बिडिसी 52 वर्षीय हरेलाल राय को सीने में सटा कर गोली मार दिया। गोली लगते ही वे बाइक पर पीछे बैठी भाभी शांति कुंवर से कहा की गोली मार दे लासन जल्दी घर पर फोन करिए वा इतना कह कर बाइक को खड़ा कर नीचे जमीन पर गिर गए।
गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी तेजी से भाग निकले। घटना स्थल पर मौजूद शांति कुंवर ने फोन से घटना की जानकारी अपने परिजनो को दिया। परिजन घायल को उठा कर नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल जमुहार ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की भाभी शांति कुंवर ने बताया की उनका पूरा परिवार दिन में ग्यारह बजे के करीब अपने घर से एक किलोमीटर दूर बगीचा में खेती करने के लिए जाते है। शाम को छ बजे के करीब सभी लोग घर वापस आ जाते हैं। शुक्रवार की शाम सभी लोग बगीचा से अपने घर लौट गए। वह अपने देवर हरेलाल राय के बाइक पर बैठ कर घर जा रहे थे। गांव से आधा किलोमीटर पूर्व मुर्गी फार्म के पास सड़क पर बाइक पर सवार एक युवक बैठा हुआ था। एक युवक सड़क पर किनारे खड़ा था। हमलोग को बाइक से आते देख सामने से आकर सीने में सटा कर गोली मार दिया।
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यप्रिक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।