दाउदनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शहर के वार्ड संख्या तीन मुंशी मुहल्ला निवासी 70 वर्षीय अशरफ अंसारी का शनिवार की सुबह अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर नगर पर्षद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद समेत अन्य वार्ड पार्षदों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
बताया जाता है कि अशरफ अंसारी कोलकाता में होटल चलाते थे और वह कहीं घूमने के लिए गए थे। घूम कर वापस दाउदनगर लौट रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे .उन्होंने पत्नी और बच्चों को सामान के साथ प्लेटफार्म से स्टेशन पार करने के लिए कहा. सीढ़ीयों पर चढ़ने में असमर्थ रहने के कारण प्लेटफार्म के नीचे से ही पटरी पार करने लगे।
उन्होंने नीचे उतर कर पटरी को पार करना चाहा. तभी विपरीत दिशा से आने वाले एक ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. स्टेशन पर ही उनकी पत्नी और बच्चों ने यह हादसा देखा तो वे बेहोश हो गए. किसी प्रकार स्थानीय लोगों ने पत्नी को होश में लाया .उन्होंने अपने घर से एक चार पहिया वाहन को भी बुलाया था. रेल जीआरपी ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया।
उनके निधन की खबर सुनकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद,नप के स्टैंडिंग कमिटी सदस्य डॉ.केदारनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार आदि ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रदान किया और ढाढ़स बंधाया।