नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी के लहसुना थाना क्षेत्र के घोरहुआं गांव में एक बेरहम पिता विकास कुमार ने अपने घर में सोए हुए 3 महीने के बच्चे आयुष कुमार को पटक कर जान ले ली। इस घटना से पूरे गांव में एक तरफ जहां उस सनकी पिता के प्रति आक्रोश और गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ उस मासूम बच्चे की मौत से लोग मर्माहत भी हैं। विकास की पत्नी गुड्डी कुमारी ने बताया कि 1 साल पहले हमारी शादी हुई है, यह हमारा पहला बच्चा था जिसे हमने प्यार से आयुष नाम रखा था।
बीते रात को मेरे घर पर जब हम लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे तो काफी मच्छर लग रहा था। मच्छर भगाने के लिए हमारी ननद मोना कुमारी ने अंडा के कार्टून को वहां पर जलाया उसी को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर हमारे सोए हुए बच्चे को जमीन पर पटक कर जान ले ली। खबर की जानकारी मिलते ही लहसुना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पीड़ित गुड्डी कुमारी के बयान पर आरोपी विकास कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।