नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोईलवर। बीरमपुर सीएसपी संचालक द्वारा 50 लाख से ज्यादा रकम जालसाजी करने के मामले में जलसाजी के शिकार हुये ग्रामीणों ने गीधा थाना पहुंच पुलिस से गबन हुये रुपया दिलवाने का गुहार लगाया। साथ ही जालसाजी में शामिल लोगों को गिरफ्तारी की मांग की। बता दूं कि इस मामले में पुलिस तीन जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीन अभी भी फरार हैं।
गौरतलब है कि बीरमपुर, सोनघट्टा, पुरदिलगंज सहित आसपास के भोले-भाले लोगों के द्वारा जमा किए गए पैसा को बैंकों में जमा नहीं करने, उनके पासबुक को जानबूझकर गलत मंशा से अपने पास रखने, उनके जमा पर्ची में अकाउंट नंबर व सीएसपी कोड को अंकित करने में जान बूझकर छेड़छाड़ करने एवम ग्राहकों के साथ जालसाजी एवं धोखाधड़ी करने के मामले में ग्रामीणों ने सड़क जाम व बैंक में ताला जड़ विरोध किया था। पैसा वापस दिलाने का मांग किया था।
गीधा थानाध्यक्ष उमूस शलमा ने बताया जनता को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही मामले में शेष बचें तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही बताया कि आरोपित चंदन सहाय के सम्पति अधिग्रहण करने हेतु प्रतिवेदन दिया गया है व उसका बैंक अकाउंट फ्रिज करा दिया गया है।