नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में रविवार की देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवैध देशी कट्टा के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धराए युवक के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
सोमवार को एसडीपीओ त्रिवेणीगंज बिपिन कुमार ने छातापुर थाना में प्रेसवार्ता कर बताया की पुअनि संदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के समीप आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक युवक देशी कट्टा के साथ घूम रहा है। सूचना के आलोक में एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल को देखते ही उक्त युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर दबोच लिया गया। इसके बाद युवक की तलाशी लेने पर उसके कमर के पीछे से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। मौके से युवक को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया।
धराए युवक की पहचान घीवहा वार्ड नंबर 09 निवासी 21 वर्षीय सुरेश कुमार पिता नागेश्वर उर्फ नागो यादव के रूप में हुई है। लोडेड देशी कट्टा को अनलोड करने पर उसमें एक जिंदा कारतूस पाया गया है। बताया कि मामले में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है। पीसी के दौरान थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि संदीप कुमार, विजय राम आदि मौजूद थे।