नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइथा गांव में सोमवार की दोपहर एक किशोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चिंटू उर्फ बउना पासवान (15 वर्ष), पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र पासवान, ग्राम सुइथा के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम चिंटू को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला. सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे गांव के बधार स्थित सुनसान इलाके के एक पुराने कुएं में उसका शव मिला।
शव निकालने पर स्पष्ट हुआ कि किशोर की हत्या की गई है. मृतक के पीठ पर बेल्ट से पिटाई के निशान थे, हाथ-पैर टूटे हुए थे और उसे रस्सी से बांधकर कुएं में फेंका गया था. इस नृशंस घटना से पूरे गांव में गुस्सा और भय का माहौल है।
सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतक की मां समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।