ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के भड़रा गांव में बुधवार की रात्रि पोते की छठियारी में नर्तकियों के नाच के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दादा को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने एक अपाची और एक बोलेरो के साथ दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गोली लगने वाले युवक के घर में खुशी के जगह मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नरेश यादव के पुत्र पिन्टू यादव के बेटे की छठियारी थी जिसमें नाच के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग किया गया। इसी दौरान फायरिंग में नरेश यादव के पेट में गोली लग गई, फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज नवादा के किसी निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घायल नरेश यादव के फर्द ब्यान के आलोक में नौ नामजद लोगों के विरुद्ध एवं तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं घटना में बोलेरो वाहन संख्या बीआर 27सी 3005 एवं अपाचे बाइक संख्या बीआर 27एस 1601 को जब्त किया गया है। दो लोगों नावाडीह गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार एवं शिवालक प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।