दाऊदनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर में बुधवार को सुबह से लेकर रात तक व्रती महिलाओं द्वारा पुराना शहर चौक, कसेरा टोली चौक, बाजार चौक एवं पटवा टोली इमली तल चौक स्थित भगवान जीमुतवाहन की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की गई. दममदाड़ की साहसिक व रोमांचक प्रस्तुति दी. दीपक उर्फ मोनू, मुन्ना उस्ताद, दुर्गा गोस्वामी, रंजन महतो, शिवपूजन उस्ताद, आशीष कुमार, लव कुमार, राजा बाबू, प्रदीप उस्ताद आदि ने अपनी टीम के साथ दम मदाड़ जैसे साहसिक व रोमांचक नकल की प्रस्तुति दी।
किशोरी पासवान ने झूमर, दीपू कुमार ने डांस, टीम यूनिटी ने विष्णु को मिला श्राप, न्यू युवा क्लब ने सरदार, प्रबुद्ध भारती दिपेश टीम, आवाज एक शहीद फौजी की, एकता क्लब ने हमारे देश की बदलती संस्कृति, लूंगी बॉय ने ग्रुप डांस, चैंपियंस क्लब क्लब ने मांझी द माउंटेन मैन, बाल कलाकार क्लब ने गंगा, अजय न्यू क्लब ने हे मां उपकार करो, बनवारी चौधरी ने झूमर, प्रबुद्ध भारती ने अघोड़ी, न्यू बाल संगठन ने शिक्षा एक व्यापार, डोमन चौधरी ने जीभ म़े चाकू घोंपना जैसे नकलों की प्रस्तुति की।
एक लोक कलाकार में अपने पूरे शरीर में 50 से भी स्कोप घोंपने की साहसिक प्रस्तुति की. जिउतिया पर्व को लेकर 18 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई. बीडीओ जफर इमाम, थानाध्यक्ष अफीम आजाद खान समेत अन्य पदाधिकारी भ्रमणशील रहे. जिउतिया दाउदनगर शहर की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत है. इसके उत्थान के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. यदि पार्टी और क्षेत्र की जनता ने अवसर प्रदान किया तो यह कार्य एक वर्ष के अंदर भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल बन जाने के बाद इस वर्ष पता चला कि दाउदनगर की लोक संस्कृति इतनी समृद्ध है. इस संस्कृति को अब तक लोगों ने संरक्षित रखा, यह बहुत बड़ी बात है. केंद्र और राज्य की सरकार को चाहिए कि दाउदनगर को जिउतिया महोत्सव के दौरान पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त हो ताकि दूर दराज के लोग यहां आ सकें।