रिशु को मैन ऑफ द मैच किया गया घोषित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार, औरंगाबाद के प्रांगण में अडानी इंटरनेशनल स्कूल एवं डीएवी नबीनगर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टॉस नबीनगर ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अदानी इंटरनेशनल स्कूल ने बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाया और डीएवी नबीनगर को 64 रन बनाने का लक्ष्य दिया। डीएवी नबीनगर के बल्लेबाजों ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया जिसमें रिशु कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी की।
रिशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्षित कुमार अडानी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रारंभ करने से पूर्व डीएवी पब्लिक स्कूल्स, बिहार प्रक्षेत्र एफ (औरंगाबाद) के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी वी के पाठक एवं प्रक्षेत्र के समस्त प्राचार्यगण दोनों टीमों के खिलाड़ियों से रूबरू हुए। उसके बाद उन्होंने टॉस किया।
अंत में उपविजेता एवं विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका राजीव रंजन एवं सावन ने निभाया। दोनों अंपायर को भी अंग वस्त्र एवं ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी ने इस प्रकार के टूर्नामेंट को हर वर्ष कराने की घोषणा की।
इस टूर्नामेंट को संम्पन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक डॉ रविशंकर सिंह, एस एच रहमान, सत्योम कुमार, अमलेन्दु गोस्वामी और छात्र युवराज कुमार ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी।