टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार, औरंगाबाद के प्रांगण में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी वीके पाठक के मार्गदर्शन में डीएवी का सीजन-1 2025 का शुभारंभ किया गया। इसमें जिला के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त आठ विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया है। आठ टीमों में अंबिका पब्लिक स्कूल, संत मैरी स्कूल, अडानी इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी रफीगंज, डीएवी नबीनगर, डीएवी, दयानंद विहार, औरंगाबाद एवं बीएल इण्डो पब्लिक स्कूल, प्रोग्रेसिव चिल्ड्रन अकेडमी शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ औरंगाबाद के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आज पहला मैच संत मैरी एवं डीएवी रफीगंज के बीच खेला गया जिसमें रफीगंज के टीम ने 41 रन से मैच जीत लिया। इस मैच में रफीगंज के अंगद कुमार ने 52 रन बनाया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित गया।
दूसरा मैच डीएवी नबीनगर एवं अंबिका पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें नबीनगर के टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। नबीनगर के सत्यम कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। दोनों मैच के अंपायर राजीव रंजन एवं सहवाग जी थे। विद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल हमारे मानसिक एवं शरीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। खेल शिक्षक रविशंकर सिंह एवं एसएच रहमान की देख-रेख में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कल का पहला मैच डीएवी औरंगाबाद और अडानी इंटरनेशनल स्कूल तथा दूसरा मैच बीएल इंडो एवं प्रोग्रेसिव चिल्ड्रन एकेडमी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।