विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को भजन संध्या और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के 247 बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया जिससे बच्चे उत्साहित तथा प्रसन्न दिखे।
इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि दिसंबर 2024 में विद्यालय में आइटीएसए (इंटरनेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम) का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 5000 बच्चे शामिल हुए थे। इन्हीं में से 247 प्रतिभावान बच्चों का चयन किया गया जिन्हें आज मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि 124 बच्चों को गोल्ड मेडल, 61 को सिल्वर और 62 को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया। इसके साथ ही इन्हीं बच्चों में से सर्वश्रेष्ठ 4 को एक हजार रुपए का चेक, 22 को 500 रुपए का चेक, 1 को डिजिटल वॉच और 13 को साइंटिफिक कैलकुलेटर दिया गया।
मौके पर वरिष्ठ चिकित्सका डॉ शीला वर्मा, डॉ ऋत्विक कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार, साइबर डीएसपी अनुराग कुमार, कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, राघवेन्द्र प्रताप नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्या अल्पना मिश्रा ने कहा कि भजन संध्या कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों ने तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी विद्यालय के द्वारा किया जाएगा ताकि बच्चों का हौसला बढ़ता रहे।