नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। डीएवी पब्लिक स्कूल्स, बिहार प्रक्षेत्र-एफ के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एके जना के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार, औरंगाबाद के कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान के छात्रों ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के जीव विज्ञान विभाग में एक ज्ञानवर्धक ज्ञान यात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक शिक्षक अनुभव कुमार और वरिष्ठ शिक्षिका मीरा कुमारी के नेतृत्व में छात्रों ने उन्नत डीएनए तकनीकों और उनके अनुप्रयोगों का अध्ययन किया।
प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे और उनकी प्रतिष्ठित टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को डीएनए आइसोलेशन, पॉलिमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) और जेल इलेक्ट्रोफोरोसिस जैसे उन्नत प्रयोगों का व्यावहारिक प्रदर्शन कराया गया। प्रो. चौबे ने मानव विकास, फॉरेंसिक अनुप्रयोगों और डीएनए फिंगरप्रिंटिंग तकनीकों के माध्यम से आनुवंशिक विविधता पर रोचक जानकारियां साझा कीं। टीम के सदस्यों वान्या, शैलेश और देवश्रुति ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान बड़े उत्साह के साथ किया।
इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान छात्रों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और गंगा में नौका विहार का आनंद लिया, जिससे यह यात्रा शैक्षणिक और सांस्कृतिक अनुभवों का अद्भुत मिश्रण बन गई। छात्रों ने इस यात्रा को “जीवन बदलने वाला अनुभव” और “पाठ्यक्रम ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ने का एक दुर्लभ अवसर” बताया। विद्यालय प्रबंधन ने बीएचयू प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे और उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जिन्होंने छात्रों के लिए इस यात्रा को संभव बनाया और प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह पहल स्कूल की समग्र शिक्षा और अनुभवात्मक शिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करती है। इस शैक्षणिक यात्रा को सफल बनाने में अमृता, ज्योति और अंकित आदि छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।