नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के दमड़ीचक गायत्री मंदिर के पास एक बंद घर में युवती का शव मिलने से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है, सूचना मिलते ही धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की पहचान डिंपल कुमारी पिता लाल बाबू यादव पैगंबरपुर काको जहानाबाद के निवासी बताई जाती हैं, यह युवती अपने जीजा शत्रुघ्न उर्फ डीएम पिता महेंद्र प्रसाद नसीरनाचक के साथ रहती थी। 30 अप्रैल को मृतक डिंपल की शादी बिहटा होनी थी, घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां ज्ञानती देवी पति लाल बाबू यादव घटना स्थल पर पहुची हैं।
मृतक की मां ने अपने दामाद शत्रुघ्न पर ही हत्या का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि यही नहीं चाहता था जिसकी शादी हो, कई तरह के अवैध संबंधों की भी चर्चा हो रही है। जांच पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को अपनी कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है, एफएसएल की टीम को बुलाई गई है, शरीर पर कई जगहों पर जख्म का निशान है, गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल आरोपी शत्रुघन कुमार घर छोड़कर फरार है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।