नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। कोंच थाना के मीठापुर में गेहूं के भूंजा को लेकर हुए मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत ईलाज के क्रम में हो गया। उक्त मामले में डीएसपी टिकारी के नेतृत्व में प्राथमिकी अभियुक्त के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोंच थाना के ग्राम मीठापुर में सगुनी पासवान (65) पिता रौदी पासवान ग्राम नैकी थाना रफीगंज, गेहूं के बाल को ग्राम मीठापुर में भूंज रहे थे। तभी गांव के ही रमेश मिस्त्री ने भूंजा मांगा। नहीं दिए जाने पर रमेश मिस्त्री व अन्य लोगों के सहयोग से मारपीट की घटना हुई जिसमें सगुनी पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मगध मेडिकल कालेज गया में इलाज कराया जा रहा था लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उक्त घटना में डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में छापेमारी कर सात अभियुक्तों में रमेश मिस्त्री, अभिषेक शर्मा, शिव कुमार, धनंजय शर्मा, कपिल मिस्त्री, राजेश शर्मा व पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि कोंच थाना कांड संख्या 205 /25 दर्ज किया गया। सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।