नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। संस्कार विद्या, नॉलेज सिटी दाऊदनगर में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पंचम वर्ग तक पठन-पाठन करने वाले पुरातन छात्र दीपक कुमार ने सेना में “लेफ्टिनेंट पद” हासिल कर विद्यालय का मान मर्यादा बढ़ाया है। दीपक कुमार ने कहा कि मैं अपनी प्रारंभिक शिक्षा संस्कार विद्या, दाउदनगर (नॉलेज सिटी) में प्राप्त की। विद्यालय के द्वारा दिए गए अनुशासन, संस्कार और संस्कारयुक्त शिक्षा के बदौलत मैं एनडीए की परीक्षा पास करके सेना में लेफ्टिनेंट बना हूं।
दीपक कुमार के पिता जनेश्वर सिंह इंडियन आर्मी से “सूबेदार पद” से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे के सफलता में संस्कार विद्या का काफी अहम योगदान रहा है। मेरा छोटा बेटा अवनीत कुमार जो इसी विद्यालय से नर्सरी से बारहवीं तक की शिक्षा प्रात किया है और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में रिसर्च की पढ़ाई कर रहा है।
विद्यालय के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दीपक बचपन से लगनशील छात्र रहा है। नर्सरी से पांचवीं क्लास के शिक्षा के बाद इसका चयन सैनिक विद्यालय, तिलैया में हुआ। विद्यालय के सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि दीपक प्रथम प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। संस्कार विद्या में दीपक के पिताजी को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य संतोष पांडे, शिक्षक अजीत कुमार, अमरनाथ पांडेय, रौशन कुमार, राधेश्याम कुमार, कामता प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।